सड़क सुरक्षा/आई0डी0एस0

आई0डी0एस0

विश्व बैंक ने यूपीएसआरपी II का समर्थन किया जिसके तहत राज्य में पीडब्लूडी की क्षमता के बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के विकास हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि यूपी पीडब्लूडी की क्षमता इस प्रकार बढ़ाई जाए जिससे प्रदेश में सड़क का निर्माण तेजी से हो सके एवं गुणवत्ता में भी अव्वल हो। यूपी पीडब्लूडी का संस्थागत विकास यूपीएसआरपी का एक अभिन्न अंग है। यूपी सड़क क्षेत्र का संस्थागत विकास अध्ययन (आईडीएस) टीसीई द्वारा संचालित में बहुत संस्तुतियां की गई, जिससे पीडब्लूडी की संस्थागत सुदृढ़ता एवं क्षमता को बढ़ाया जा सके। मुख्य आईडीएस संस्तुतियां यूपी सरकार द्वारा सितंबर 2011 में पृष्ठांकित की गई थी एवं परिणामस्वरूप संस्थागत विकास एवं सुदृढ़ता योजना (आईडीएसपी) को टीए कंसलटेंट्स की साहयता से क्रियान्वयन हेतु अपनाया गया।

क्र.सं.मोड्यूल का नामरिपोर्ट की संख्यादेखें
1 संस्थागत, नीती एवं वित्त पोषण का प्रबंध 10 देखें
2 यूपी पीडब्लूडी पुनर्गठन 2 देखें
3 यूपी पीडब्लूडी पुनर्गठन 3 देखें
4 यूपी पीडब्लूडी अनुबंध खरीद एवं प्रबंधन 3 देखें
5 मानव संसाधन विकास 9 देखें
6 यूपी पीडब्लूडी वित्तीय प्रबंधन 5 देखें
7 रोड नेटवर्क (जी1) एवं डेटा मैनेजमेंट (जी2) 8 देखें
8 यूपी पीडब्लूडी योजना, प्रोग्रामिंग एवं बजट 5 देखें
9 सड़क रख-रखाव प्रबंधन एवं गुणवत्ता प्रबंधन 6 देखें
10 सड़क सुरक्षा 4 देखें
रिपोर्ट की कुल संख्या 55
  टीसीई अंतिम रिपोर्ट साइज : 9.5 MB | भाषा : अंग्रजी देखें